शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 15 जनवरी की शाम दो व्यक्तियों ने बड़ी अनहोनी होने का भय दिखाकर अंबिकापुर शहर में महिला से ठगी की थी। उसी दिन देर शाम आरोपियों ने एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ में भी एक घटना को अंजाम दिया था। जिसे देखते हुए सरगुजा पुलिस व एमसीबी पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगालने व साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान करते हुए मामले में शामिल चार शातिर अंतरराज्यीय आरोपियों को मेरठ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर सरगुजा लाया गया। जहां उनके पास से 1 दुपहिया वाहन व 4 नग मोबाइल के साथ 75 ग्राम सोना बरामद किया गया। जिसके बाद आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत एवं घटना करीब करना पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
सरगुजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार अंतरराज्यीय आरोपी मेरठ से गिरफ्तार, अनहोनी होने का भय दिखाकर महिला से की थी ठगी
