सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग इन दिनों शीतलहर की चपेट में है, जिसके कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अंबिकापुर और मैनपाट में ठिठुरन अधिक महसूस हो रही है, और इन क्षेत्रों में ठंड का प्रभाव अधिक है। बलरामपुर में रात का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेशभर में सबसे ठंडा था। वहीं, दंतेवाड़ा में दिन का तापमान 31.4°C तक पहुंचने के कारण यह क्षेत्र सबसे गर्म रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों में ठंड का असर कम होगा और न्यूनतम तापमान में 1 से 3°C की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही, अगले पांच दिनों तक मौसम ड्राई रहने की संभावना जताई गई है, यानी बारिश या अन्य मौसमीय बदलाव की संभावना कम रहेगी।
रायपुर में ऐसा रहेगा मौसम
रायपुर में आज मौसम साफ रहेगा। रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और रात का पारा 13 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। शनिवार को रायपुर में भी धूप खिली रही और दिन का पारा करीब 30 डिग्री तक पहुंचा। यह नॉर्मल से 2.5 डिग्री अधिक रहा। वहीं रायपुर में रात का पारा 12.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।