मुंबई। सुरभि चंदना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से अपने हेल्थ इशू के बारे में बताया, जिसमें उन्होंने साझा किया कि वह गंभीर पेट के इन्फेक्शन से जूझ रही हैं। सुरभि ने कहा कि जब शरीर में दर्द हो और बाहर से मुस्कुराना पड़े, तो यह बेहद मुश्किल हो जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि पेट के दर्द के कारण वह बेड से उठ भी नहीं पा रही हैं। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह किसी से भी सिंपैथी नहीं चाहतीं और अपने काम से बहुत प्यार करती हैं।
सुरभि ने बताया कि वह अपने काम के दौरान बेहद एनर्जेटिक नजर आती हैं और कोई भी यह नहीं कह सकता कि वह बीमार हैं। इन दिनों वह ‘जाने ए जान’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। सुरभि ने यह भी कहा कि एक कलाकार की जिंदगी बहुत चैलेंजिंग होती है और कभी-कभी हमें अपने बुरे समय में भी हिम्मत जुटानी पड़ती है।