Surajpur: बकरी चराने जंगल गया था ग्रामीण, भालू ने किया हमला….1 की मौत, जबकि एक की हालत गंभीर

अंकित सोनी @सूरजपुर। (Surajpur) जिले के कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र में बकरी चराने गए दो युवकों पर भालू ने हमला कर दिया। जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वही एक घायल को इलाज के लिए अंबिकापुर भेज दिया गया है।

दरअसल जाजगांव निवासी 45 वर्षीय शिवचरण बकरी चराने जंगल गया हुआ था। जहा भालू ने उस पर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गयी।

Surajpur: अब महिलाओं की परेशानी होगी कम, महिला पुलिस सहायता केंद्र का जरही में होगा शुभारंभ, शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह करेंगे उद्घाटन\

(Surajpur) मृतक की तलाश में गए एक ग्रामीण पर भी भालू ने हमला कर घायल कर दिया। जिसे अंबिकापुर अस्पताल भेज दिया गया। (Surajpur) वही मृतक के शव को वन अमले ने परिजनों के सुपुर्द कर तत्कालीन सहायता राशि 25 हजार रुपए दिया। वही गांव में शोक का माहौल है।

MP: इंदौर से दुबई के लिए पहली उड़ान, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया शुभारंभ, बोले- सरकार हर तरह की सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध

Exit mobile version