Surajpur: स्वीपर के खिलाफ स्कूली छात्र के परिजन ने पुलिस से की शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

अंकित सोनी@सूरजपुर। (Surajpur) जिले के ग्राम चाचीडाँड़ स्कूल पदस्थ स्वीपर के खिलाफ स्कूली छात्र के परिजनों ने रेवटी चौकी में शिकायत दर्ज कराई है।

दरअसल पूरा मामला सूरजपुर के प्राथमिक स्कूल चाचीडांड का है। जहां चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को बीते 10 दिनों से स्कूल के स्वीपर द्वारा मारपीट व प्रताड़ित किया जा रहा था। (Surajpur) इस घटना से डरे सहमें छात्र ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी।

Chhattisgarh: मंत्री रविंद्र चौबे का बयान- आज और आगे भी छत्तीसगढ़ के किसानों का चेहरा रहेंगे भूपेश बघेल

(Surajpur) जिसके बाद छात्र के पिता ने रेवटी पुलिस और बीइओ से आरोपी स्वीपर पर कार्यवाही करने की मांग की है। पीड़ित छात्र के पिता दूधनाथ यादव ने आरोप लगाया है कि उनका स्कूल में पदस्थ स्वीपर के घर वालो से पुराना जमीनी विवाद है।

जिसके कारण स्वीपर आये दिन छात्र को स्कूल में परेशान करता है। ऐसे में पीड़ित छात्र के पिता ने रेवटी पुलिस और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग कि है।

वही बीइओ ने मामले की जानकारी मीडिया द्वारा मिलने की बात करते हुए जल्द कार्यवाही की बात कही है,,, बरहाल देखने वाली बात होगी कि मासूम के साथ ऐसी बदसुलूकी करने वालो पर कार्यवाही कब तक हो पाती है ।

Exit mobile version