अंकित सोनी@सूरजपुर। (Surajpur) रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह के आदिवासियों को लेकर दिए विवादित बयान के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालते हुए पुतला जलाने की कोशिश की. वही विधायक के पुतला दहन के दौरान भाजपाइयों और पुलिस के बीच जमकर खींचतान हुई. हालांकि इस खींचतान के बीच पुलिस ने पुतला दहन करने से अंत में भाजपाइयों को रोक लिया.
Tokyo: अशोक मेडल से चूकी Golfer अदिति, चौथा स्थान हासिल
(Surajpur) दरअसल कुछ दिनों पूर्व विधायक वृहस्पति सिंह के द्वारा सरगुजा के आदिवासीयो को अंगूठा छाप कहकर मीडिया के सामने संबोधित किया था. (Surajpur) जिसके बाद से ही जगह-जगह इसके विरोध सामने आरहे है. इसी बयान के विरोध में भाजपाइयों ने भी प्रदर्शन कर सरगुजा के आदिवासियों से माफी मांगने की मांग करते नजर आए.
Chhattisgarh: राष्ट्रगान हमारी शान , अमृत महोत्सव, 15 अगस्त ठीक 11 बजे एक साथ राष्ट्रगान
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस विधायक वृहस्पति सिंह जब तक सरगुजा के आदिवासियों से माफी नही मांगेंगे तब तक भाजपा उग्र आंदोलन करते रहेगी.