मुंबई। कॉमेडी जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है. कपिल शर्मा के जिगरी दोस्त और कॉमेडियन सुनील पाल पिछले कई घंटों से लापता हैं. इसकी जानकारी कॉमेडियन की पत्नी ने पुलिस स्टेशन में दी है. सुनील पाल की पत्नी सांताक्रुज पुलिस स्टेशन पहुंची हैं. सुनील पाल के मिसिंग की शिकायत उन्होंने दर्ज करवाई है. पुलिस भी एक्शन में आ गई है.
सुनील पाल मिसिंग
दरअसल, सुनील पाल अक्सर ही अपने शोज के लिए मुंबई से बाहर जाते रहते हैं. पर इस बार चीजें अलग हुईं. पत्नी ने बताया, सुनील मुंबई के बाहर शो करने के लिए गए थे. आज उन्हें वापस लौटना था, लेकिन वो नहीं आए हैं. कई घंटों से मैं फोन ट्राय कर रही हूं जो लग नहीं रहा है. जब कोई कॉन्टेक्ट नहीं हो पाया तो मैं पुलिस स्टेशन पहुंची. यहां कम्प्लेंट दर्ज करवाई है.
बता दें कि सुनील पाल ने अपने करियर में कई कॉमेडी शोज किए. फैन्स का दिल जीता. अपनी बातों से दर्शकों को खूब गुदगुदाया. सिर्फ इतना ही नहीं, सुनील पाल ने एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया हुआ है. उन्होंने 'फिर हेरा फेरी', 'अपना सपना मनी मनी', 'बॉम्बे टू गोवा' और 'किक' जैसी फिल्म में काम किया हुआ है. अपनी कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीता हुआ है.