दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को डिप्टी मुख्यमंत्री बनाए जाने की तैयारी है। अगर यह फैसला अंतिम रूप लेता है तो सुनेत्रा राज्य की पहली महिला डिप्टी CM होंगी। शनिवार सुबह सुनेत्रा मुंबई पहुंचीं और फिलहाल अजित पवार के आधिकारिक आवास ‘देवगिरी’ में मौजूद हैं। उनके साथ बेटा पार्थ पवार भी है।
62 साल की सुनेत्रा पवार फिलहाल महाराष्ट्र विधानसभा के किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं, लेकिन वे राज्यसभा सांसद हैं। शनिवार दोपहर 2 बजे NCP के विधायक दल और विधान परिषद सदस्यों की बैठक होगी, जहां उन्हें विधायक दल का नेता चुने जाने की संभावना है। नाम की घोषणा के बाद उन्हें डिप्टी CM पद की जिम्मेदारी दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक शाम 5 बजे शपथग्रहण समारोह हो सकता है।
अजित पवार की 28 जनवरी को बारामती में हुए प्लेन क्रैश में मौत के बाद डिप्टी CM का पद खाली हो गया था। अजित के पास वित्त, आबकारी और खेल विभाग भी थे। माना जा रहा है कि वित्त मंत्रालय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने पास रख सकते हैं।
इस बीच, शरद पवार ने पहली बार सुनेत्रा के शपथग्रहण और NCP के दोनों गुटों के विलय को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुनेत्रा का नाम उन्हें अखबार से पता चला, लेकिन पार्टी ने जो निर्णय लिया होगा वह उनका आंतरिक मामला है। शरद पवार ने यह भी कहा कि NCP के दोनों गुटों का विलय अजित पवार की इच्छा थी।
उनके मुताबिक अजित पवार, शशिकांत शिंदे और जयंत पाटिल ने मर्जर की बातचीत शुरू की थी और 12 फरवरी को विलय की तारीख भी तय हो चुकी थी। सुनेत्रा 2024 लोकसभा चुनाव में बारामती से सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं, लेकिन हार गई थीं। बाद में वे राज्यसभा सांसद बनीं।
