बिलासपुर। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 36 ट्रेनों को रद्द किए जाने के बाद रेलवे ने महज एक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ है, और यात्रियों को कंफर्म टिकट तक नहीं मिल पा रही है। ऐसे में राहत के तौर पर बिलासपुर से हैदराबाद के काचीगुड़ा स्टेशन तक साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है।
रेलवे ने 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक मुंबई-हावड़ा रूट पर 36 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसकी वजह से ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र और बंगाल जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों की संख्या घटने से बचे हुए विकल्पों में भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ गई है और कंफर्म बर्थ मिलना मुश्किल हो गया है। इस बीच, राहत के तौर पर रेलवे ने बिलासपुर से काचीगुड़ा के लिए एकमात्र समर स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है।
समर स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल और डिटेल
बिलासपुर–काचीगुड़ा सुपरफास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 12 मई से 2 जून तक, 8 फेरों में चलेगी:
- बिलासपुर से काचीगुड़ा (08263) – हर सोमवार को: 12, 19, 26 मई और 2 जून
- काचीगुड़ा से बिलासपुर (08264) – हर मंगलवार को: 13, 20, 27 मई और 3 जून
यात्रियों में नाराजगी, मांग कर रहे और स्पेशल ट्रेनों की
बिलासपुर सहित अन्य स्टेशनों से यात्रा करने वाले लोग अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेनों की मांग कर रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि जब छुट्टियों का समय है और डिमांड सबसे ज्यादा होती है, उस वक्त ट्रेनों को रद्द करना समझ से परे है। रेलवे को चाहिए कि और भी ट्रेनों का संचालन करे ताकि आम यात्रियों को राहत मिल सके।