रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के दूर-दराज गांवों से आए 119 युवाओं ने पहली बार राजधानी रायपुर का दौरा किया। ये युवा स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के तहत शैक्षणिक भ्रमण पर आए थे। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन, विधानसभा और वनवासी कल्याण आश्रम का भ्रमण किया।
युवाओं ने विधानसभा की कार्यवाही देखी और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह तथा उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की। डॉ. सिंह ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपने गांवों में शांति और विकास ला सकते हैं। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने युवाओं को आश्वासन दिया कि उनके गांवों में पक्की सड़क, बिजली, पानी, राशन, चिकित्सा और आवास जैसी सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की भी अपील की।
गौरतलब है कि आजादी के 75 साल बाद पहली बार इन गांवों के युवा राजधानी आए और विकास कार्यों को करीब से देखा। उन्होंने अपने गांवों के विकास में योगदान देने की इच्छा जताई। राज्य सरकार माओवाद प्रभावित इलाकों में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है।