सुकमा। (Sukama) गोमपाड़ के जंगलों में डीआरजी व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. इस मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया. घटनास्थल से नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. उनके शव के पास से हथियार, गोला बारूद, विस्फोटक साम्रगी और अन्य कैंपिग का सामान बरामद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह 8 बजे के करीब की है. डीआरजी एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सुबह 5 बजे से एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी. (Sukama) जवानों को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. मगर सफलता जवानों को मिली.
(Sukama) मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया. वहीं फरार नक्सलियों की तलाश जारी रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि फायरिंग के दौरान कुछ और नक्सलियों के घायल होने की खबर हैं. वहीं मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं. मुठभेड़ की पुष्टि एसपी सुनील शर्मा ने की है.