अजमेर। (Suicide) एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी. सूचना मिलते ही नसीराबादा पुलिस मौके पर पहुंची। (Suicide) और तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाला। आखिर महिला ने खुदकुशी क्यों कि इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है।
(Suicide) नसीराबाद सदर थाना पुलिस के मुताबिक रामसर निवासी प्रधान माली की 30 साल की पत्नी विमला बुधवार शाम को घर से निकली थी. उसके साथ उसकी 8 साल की बेटी कोमल, 5 साल की बेटी राधिका और 3 साल का बेटा छीतर भी थे. शाम को जब यह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की.
Chhattisgarh: बेघरों को घर देने की भूपेश सरकार की कोशिशों को केंद्र ने सराहा, पुरस्कार की घोषणा
महिला ने अपने बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दी जान
परिजन रात भर महिला और बच्चों को तलाश करते रहे. सुबह 4 बजे परिजनों को चारों के शव के कुएं में पड़े होने की जानकारी मिली. इसकी सूचना नसीराबाद पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर चारों के शवों को कुएं से निकाला.
सास, ससुर और पति से थे अच्छे संबंध
वहीं मृतका के पिता ने अपनी बेटी को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया और किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है. मृतका की शादी करीब 12 साल पहले हुई थी और उसके पति, सास और ससुर से अच्छे संबंध थे.