Suicide: फिर फंदे पर झूला अन्नदाता…कर्ज से था परेशान…सूचना पर पहुंची पुलिस….जांच में जुटी

दुर्ग। (Suicide) जिले के बोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक और किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान के आत्महत्या के पीछे का कारण कर्ज लेना बताया जा रहा है। आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

Big Breaking: बड़ी खबर, बंद होगी ट्रेनें, कोरोना के बेकाबू रफ्तार के बीच सरकार का फैसला…थोड़ी देर में होगा आदेश जारी

(Suicide) जानकारी के मुताबिक किसान ने मकान बनाने के लिए कई लोगों से कर्ज लिया था। जिसको मृतक किसान सहीं समय पर चुका नहीं पाया।  प्रारंभिक जांच में कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी करने का बताया जा रहा है।(Suicide)  हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। इसे लेकर बोरी पुलिस जांच कर रही है।

Raipur: राजधानी के बीच बाजार में युवक से लूट….चाकू की नोंक पर 2 बदमाश गाड़ी और मोबाइल लूटकर फरार…घटना CCTV में कैद

गौरतलब है कि इससे पहले दुर्ग जिले के मातोरडीह के किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने के बाद भी फसल बर्बाद हो गया था। जिसके बाद किसान ने आत्महत्या कर ली थी।

Exit mobile version