भोपाल। राजधानी में परिवार की सामूहिक खुदकुशी (Suicide) की कोशिश मामले में अब चौथी मौत यानी कि परिवार के मुखिया संजीव जोशी ने भी देर रात दम तोड़ दिया.
शुक्रवार को संजीव जोशी की छोटी बेटी पूर्वी और मां नंदिनी की मौत हो गई थी. शनिवार को बड़ी बेटी ग्रीष्मा की मौत हुई थी. इसके बाद शनिवार-रविवार की दरमियानी रात संजीव ने भी दम तोड़ दिया. (Suicide) अब परिवार में केवल पत्नी ही बची हैं.
शनिवार को ही बीजेपी विधायक ने गंभीर अवस्था में इलाज करवा रहे संजीव को 2 लाख रुपये का चेक सौंपा था और फोटो शेयर किया था जिसके बाद विधायक को सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल भी किया था.
आपको बता दें कि (Suicide) भोपाल में कर्ज में डूबे एक मैकेनिक ने अपनी दो बेटियों, पत्नी और मां के साथ जहर पी लिया था. इस सामूहिक आत्महत्या के लिए मैकेनिक और उसके परिवार ने कुछ लोगों को ज़िम्मेदार बताया था जो सूदखोरी का काम करते हैं और पैसा वापस लेने के लिए परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे.