जांजगीर-चांपा। घर के कमरे में आबकारी विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक ने तुलसी भवन के सामने सुसाइड किया है। मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम सिद्धार्थ तिवारी (37) है। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘मैं अपने आप से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं। इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। संजू भइया मेरी पत्नी बच्चे और मां का ख्याल रखना। यहां से उनको ले जाना, यहां नहीं रह पाएंगे।’
कंप्यूटर ऑपरेटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मैं अपने आप से हो चुका था परेशान
