गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गौरेला थाना क्षेत्र के अंजनी गांव में एक पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अनिल तिवारी के रूप में हुई है, जो व्यवहार न्यायालय में मोहर्रिर के पद पर कार्यरत था।
बता दें कि अनिल तिवारी का शव उसके ससुराल के घर के पास स्थित एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरक्षक अनिल तिवारी लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहा था। पुलिस को शक है कि मानसिक तनाव के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
बताया जाता है कि मृतक अनिल तिवारी मूल रूप से रतनपुर थाना क्षेत्र के पौड़ी गांव का रहने वाला था। वह अपने परिवार के साथ गौरेला में रह रहा था और वहीं कार्यरत था। घटना के बाद गौरेला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।