कलेक्टोरेट में पदस्थ कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर के अंदर मिला शव

रायपुर. राजधानी के कलेक्टोरेट में पदस्थ कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली…उसका शव घर के कमरे में मिला हैं…घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची…और मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है….जिसमें उच्च अधिकारी द्वारा प्रताड़ित करने की बात लिखी गई है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम प्रदीप उपाध्याय था. प्रदीप रायपुर कलेक्ट्रेट में पदस्थ था और पुरानी बस्ती में रहता था. आज सुबह उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट में कलेक्ट्रेट में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है.

Exit mobile version