अव्यवस्थाओं का ऐसा आलम, एकलव्य स्कुल के छात्रों का फूटा गुस्सा 

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद।  छुरा एकलव्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विद्यालय की अव्यवस्थाओं को लेकर पैदल मार्च निकाले। साथ ही विद्यालय में अव्यवस्था से नाराज छात्र 

छुरा से 30 किलोमीटर दूर गरियाबंद जिला मुख्यालय पैदल जाने के लिए निकल पड़े थे। इसके पूर्व में भी अव्यवस्था पर हल्ला बोल कर चुके हैं। पैदल जा रहे छात्रों की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया और  कलेक्टर के निर्देश पर जिले के अधिकारी पहुंचे। 

एसडीएम व जिला शिक्षाधिकारी के समझाइश के बाद बच्चे लौटे,बसों व कार से बच्चों को विद्यालय लाया गया। बच्चों व पालकों के साथ विद्यालय में बैठकर अधिकारियों ने बैठक कर समझाइश की तब जाकर मामला शांत हुआ।

Exit mobile version