कोरिया(प्रशान्त मिश्रा)। कोरिया जिले के बैकुंठपुर तहसील के जमगहना हायर सेकेंडरी स्कूल के नए भवन निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किए गए इस भवन में हाथ लगाते ही प्लास्टर झड़ रहा है, दीवारों में दरारें दिख रही हैं और फिनिशिंग का अभाव साफ झलक रहा है। स्कूल की नई बिल्डिंग की ऐसी हालत देखकर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने 15 दिन पहले ही इस भवन को हैंडओवर ले लिया, जिस पर विभागीय अधिकारी नाराज हैं। वहीं लोक निर्माण विभाग बैकुंठपुर के एसडीओ कैमरा देखते ही सवालों से बचने लगे और बिना कोई जवाब दिए वहां से निकल गए। इससे विभागीय कार्यशैली पर और अधिक संदेह गहरा गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूरे प्रकरण की जांच कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गुणवत्ताहीन निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि लाखों रुपये खर्च कर बने भवन की यह स्थिति न सिर्फ भ्रष्टाचार की ओर संकेत करती है बल्कि छात्रों की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है। इस पूरे मामले ने निर्माण की निगरानी व्यवस्था और जवाबदेही दोनों पर गहरी खामियां उजागर की हैं।
