संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में होली से पहले असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों पर विशेष निगाह रखने सख्त निर्देश दिया गया है। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल ने थाना क्षेत्रांतर्गत ऑनलाइन सामग्री सप्लाई करने वाले लोगों से संपर्क कर आवश्यक हिदायत दिया है। साथ ही बटंची चाकू जैसे सामानों की ऑनलाइन खरीदी व सप्लाई पर सतत निगाह रखी जा रही हैॉ।
(Dhamtari) थाना प्रभारी कोतवाली ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अथवा उनके परिजन द्वारा ऐसी सूचना स्वयं दी जाती है कि उनके अथवा उनके बच्चे द्वारा ऑनलाइन बटंची चाकू मंगवाया गया है तथा उसे थाना में जमा किया जाता है तो उन्हें समझाइश देकर अवसर देते हुए कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। (Dhamtari) यदि पुलिस को किसी भी व्यक्ति के द्वारा बटंची चाकू मंगवाए जाने की सूचना अथवा उसके पास बटंची चाकू रखें पाए जाने की स्थिति में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। निवेदन किया गया। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा उन्हें समझाइश देते हुए सकुशल रुखसत किया गया,
रंगों का त्योहार होली शांति, सद्भाव व सौहार्द्रमय वातावरण में मनाए जाने हेतु धमतरी पुलिस अपील करती है कि ऑनलाइन बटंची चाकू जैसे वस्तुएं के क्रय/सप्लाई करने की स्थिति में स्वयं थाना आकर सूचित करते हुए बटंची चाकू जमा करें अन्यथा किसी भी प्रकार से संलिप्तता पाए जाने पर विधिवत कार्यवाही की जाएगी