ऑनलाइन टास्क के नाम पर छात्र से ठगी, चार बार में आरोपियों ने ट्रांसफर कराए 1.60 लाख

रायपुर। नेट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र राहुल साहू ऑनलाइन टास्क के झांसे में आकर साइबर ठगों का शिकार बन गया। ठगों ने उसे कमाई का लालच देकर टास्क पूरे करने को कहा और इसी बहाने 1 लाख 60 हजार रुपये हड़प लिए। पैसे वापस न मिलने पर पीड़ित ने आजाद चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुरानी बस्ती निवासी राहुल साहू ने बताया कि 6 से 8 अक्टूबर के बीच एक व्यक्ति ने टेलीग्राम के जरिए उससे संपर्क किया। ठग ने ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर कमीशन देने का वादा किया। पहले छोटे-छोटे टास्क के बदले कुछ रकम भेजकर भरोसा जीत लिया, फिर बड़े टास्क के नाम पर अलग-अलग किश्तों में कुल 1.60 लाख रुपये ट्रांसफर कराए। इसके बाद ठग ने उसे ब्लॉक कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच में लिया है।

Exit mobile version