पेंड्रा। जिले में शिक्षक के इलाज से छात्रा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बहरीझोरखी निवासी उमा गौड़ आठवीं क्लास की छात्रा थी। 19 जुलाई को तबीयत खराब होने के बाद परिवार के लोगों को पता चला कि गांव का एक शिक्षक प्रदीप जायसवाल ड्रॉक्टर हैं, और इलाज करता हैं। इस बीच एक छात्रा की तबीयत खराब होने के बाद वो डॉक्टर प्रदीप जयसवाल के पास पहुंची जोकि मूल रूप से गांव का शिक्षक है। उसने दवाई और इंजेक्शन लगाकर बच्ची को घर भेज दिया। उसकी हालत बिगड़ी लगी और थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई।
शिक्षक के इलाज से छात्रा की मौत…डॉक्टर बन गांव में खोला था क्लिनिक…
