रायपुर में छात्रा ने की आत्महत्या, प्रिंसिपल की फटकार बनी वजह!

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक स्कूली छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घटना रायपुरा आरडीए कॉलोनी की है, जहां रहने वाली यामिनी ध्रुव नाम की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।

बताया जा रहा है कि छात्रा को स्कूल में प्रिंसिपल ने किसी बात पर फटकार लगाई थी और इसके साथ ही उसे ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) भी थमा दी गई थी। इस घटना से मानसिक रूप से आहत छात्रा घर पहुंची और खुद को कमरे में बंद कर फांसी का फंदा लगा लिया।

यामिनी ध्रुव पंडित गिरजाशंकर मिश्रा स्कूल की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार, स्कूल से लौटने के बाद वह काफी उदास और चुपचाप थी। जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा और उसे फंदे पर लटका पाया। तुरंत ही इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्कूल में छात्रा को डांटने और टीसी देने की बात सामने आई है, जो उसकी मानसिक स्थिति को प्रभावित कर गई।

Exit mobile version