रायपुर। छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और महिलाओं के लिए भेजी गई सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं। इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने तुरंत सख्त कदम उठाया। उन्होंने राज्य स्तर पर एक जांच समिति बनाने के निर्देश दिए।
इस जांच समिति में कई विभागों के अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल किए गए। इसमें संयुक्त संचालक (वित्त), सीएसआईडीसी और जीईसी रायपुर के तकनीकी प्रतिनिधि, जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारी और दो निरीक्षण एजेंसियों के विशेषज्ञ शामिल हैं। ये एजेंसियां हैं – एसजीएस इंडिया और आईआरक्लास सिस्टम्स।
समिति ने सभी जिलों में जाकर आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजी गई सामग्री की जांच की। उन्होंने यह देखा कि बच्चों और महिलाओं को दी जा रही सामग्री सही गुणवत्ता की है या नहीं। जांच के बाद समिति ने अपनी रिपोर्ट महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंप दी है। अब रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने साफ कहा है कि बच्चों और महिलाओं के लिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुणवत्ताहीन सामग्री देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।