आवारा कुत्तों ने दो बच्चों को बनाया निशाना, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

भोपाल

राजधानी में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। एक बार फिर कुत्ते ने एक बच्चे को निशाना बनाया है।जहां अपनी मां के साथ जा रहे दो बच्चों पर आवारा कुत्ता लपक गया और उसने एक बच्चे को जमीन पर पटक लिया, दूसरी तरफ से आ रही एक बच्ची को भी निशाना बनाया। घटना में मासूम बच्चे को कुत्ते ने लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को कुत्ते से छुड़ाया। वहीं आवारा कुत्ते के आतंक की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया गया कि इससे पहले भी राजधानी भोपाल में कुत्ते बच्चों को अपना निशाना बना चुके हैं। घटना राजधानी के जहांगीराबाद की है।

Exit mobile version