दिल्ली, यूपी, छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश से तबाही, 10 लोगों की मौत

दिल्ली। देश के कई राज्यों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। गुरुवार रात दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेज आंधी और बारिश हुई। इसके साथ बिजली गिरने की घटनाएं भी हुईं, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली और यूपी में 4-4 लोगों की जान गई, वहीं छत्तीसगढ़ में 2 लोगों की मौत हुई।

दिल्ली में तेज हवाओं और धूल भरी आंधी के कारण कई इलाकों में पेड़ गिर गए और जलभराव हो गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा फ्लाइट्स देर से चलीं और 3 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के मथुरा, गाजियाबाद और सहारनपुर जैसे शहरों में तेज बारिश से सड़कें लबालब हो गईं।

बिजली गिरने से कई इलाकों में जान-माल का नुकसान हुआ। छत्तीसगढ़ में भी तेज तूफान और बारिश का असर दिखा। रायपुर में 70 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। बेमेतरा में 2 लोगों की मौत हुई और कई जगहों पर बिजली गुल रही। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए भी अलर्ट जारी किया है।

मध्यप्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा जैसे राज्यों में ओले गिरने की संभावना है। राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में धूलभरी आंधी चल सकती है। राजस्थान के जयपुर और भीलवाड़ा में ओले गिरे हैं, वहीं बिहार, झारखंड और हरियाणा में भी आंधी-बारिश का दौर जारी है।

Exit mobile version