ट्रक चालक को रोककर बंदूक की नोक पर लूट, अस्पताल में भर्ती

संजू गुप्ता@कवर्धा, रायपुर से कानपुर जा रही ट्रक को रोककर अज्ञात लोगों ने बंदूक की नोक पर ट्रक चालक से की मारपीट और नगदी 45 सौ रुपये को आरोपी लूटकर फरार हो गया.घटना चिल्फ़ीघाटी के नागमोड़ी पास की है. ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई हैं, जिला अस्पताल में इलाज जारी है. चिल्फ़ी पुलिस जांच में जुटी हैं. पीड़ित चालक अरविंद गंगाराम उत्तरप्रदेश का निवासी है.

Exit mobile version