ATM में खड़ा होकर देखा अकाउंट नंबर-पासवर्ड, फिर निकाले पैसे

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एटीएम से धोखाधड़ी का अनोखा मामला सामने आया है। अज्ञात युवक ने एटीएम में दूसरों के पीछे खड़े होकर उनका अकाउंट नंबर और पासवर्ड देखा और फिर खुद पैसे निकाल लिए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

कैसे हुई वारदात
यह मामला चारामा थाना क्षेत्र का है। 11 सितंबर को भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में युवक लगातार ग्राहकों के पीछे खड़ा होकर जानकारी लेता रहा। जैसे ही ग्राहक बाहर निकले, उसने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर 27,500 रुपए निकाल लिए। यह राशि तीन बार में 9,000-9,000 रुपए और एक बार में 500 रुपए निकाली गई। पूरा खेल महज पांच मिनट में हुआ।

12 दिन बाद पकड़ा, फिर छोड़ा
पीड़ित सद्दाम खान, निवासी चारामा ने 15 सितंबर को थाने और बैंक शाखा में शिकायत दर्ज कराई। 12 दिन बाद पुलिस ने संदिग्ध युवक को पकड़ा, लेकिन पहचान नहीं हो पाने के कारण उसे छोड़ दिया गया।

परिजनों ने जताई नाराजगी
पीड़ित परिवार ने पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सीसीटीवी में आरोपी का चेहरा साफ दिख रहा है, फिर भी अब तक कार्रवाई नहीं हुई। चारामा पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है। संदिग्ध से पूछताछ हुई थी, लेकिन सबूत और पहचान पुख्ता नहीं होने पर छोड़ा गया। मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version