हाई स्पीड वंदे भारत में फिर पथराव, नागपुर रेल मंडल के रेवराल स्टेशन के पास हुई घटना, कोच सी-7 के विंडो का शीशा टूटा

बिलासपुर। बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली हाईटेक ट्रेन वंदेभारत में पत्थरबाजी की घटना नहीं थम रही है। कुछ दिन शांत रहने के बाद फिर से पथराव कर दिया जा रहा है। मंगलवार को दोपहर यह ट्रेन नागपुर से बिलासपुर के लिए रवाना हुई थी। दोपहर में ट्रेन नागपुर के रेवराल स्टेशन से गुजर रही थी। उसी समय ट्रेन में किसी ने पथराव कर दिया। बता दे कि सातवीं बार यह घटना हुई है। हाईटेक ट्रेन का शीशा क्षतिग्रस्त ट्रेन के शुरू होने के पहले जब रैक चेन्नई से पहली बार बिलासपुर आई थी। पहली बार पथराव हुआ था।

वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार की शाम 19.34 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंची। प्लेटफार्म में पहुंचने पर RPF की टीम ने ट्रेन रूकने के बाद जांच की, तब कोच सी-7 के विंडो का शीशा क्षतिग्रस्त मिला। मालूम हो कि लगातार पत्थरबाजी की घटना के बाद से ट्रेन के बिलासपुर पहुंचने और छूटते समय रोज RPF की टीम को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version