Stone Attack: विधायक पर हमला, कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी सुंदरवन गांव, इलाज के लिए भेजा गया रायपुर
Khabar36 Media
Stone Attack
बलौदाबाजार। (Stone Attack) स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करने आई कसडोल विधायक शंकुतला साहू पर पत्थरबाजी की गई है। इस पत्थरबाजी में विधायक के सिर पर चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक सुंदरवन गांव में घासीदास जयंती मे शामिल होने विधायक शकुंतला साहू गई थी। गांव में स्वागत कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगो ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस घटना में परसवानी गांव की महिला सरपंच और विधायक व शकुंतला साहू घायल हो गई। घायल सरपंच ने गिधपुरी पुलिस चौकी में रिपोर्ट लिखवाई है।
घटना के बारे में बताया विधायक शकुंतला साहू ने बताया कि वो कार्यक्रम में गई हुई थी, इस दौरान पीछे से पत्थर से उन पर हमला बोल दिया। इस घटना में उनके सर पर चोट आयी है, वहीं महिला सरपंच का भी सर फट गया है।