मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई। बीएसई का सेंसेक्स 50 अंक टूटकर 83,278.67 पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 0.08% गिरकर 25,440.25 पर ओपन हुआ। शुरुआती गिरावट के बावजूद बाजार में कुछ चुनिंदा शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी हुई है।
आज के कारोबार में इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, डाबर इंडिया, टाटा स्टील, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, और बीईएमएल जैसे शेयर चर्चा में रह सकते हैं। इसके अलावा रेल विकास निगम, सेनको गोल्ड और शिल्पा मेडिकेयर भी निवेशकों के रडार पर हैं।
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में हलचल
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में भी हलचल देखी जा सकती है, क्योंकि इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सुजलॉन ग्लोबल सर्विसेज के साथ प्रस्तावित विलय को एनएसई और बीएसई से कोई आपत्ति नहीं मिली है। यह मंजूरी कंपनी की पुनर्गठन योजना में एक अहम कदम माना जा रहा है।
पिछले शुक्रवार को बाजार में वित्तीय और आईटी शेयरों की मजबूती से तेजी दर्ज की गई थी, लेकिन दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा। सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तर से 400 अंक और निफ्टी 135 अंक नीचे बंद हुआ। इससे निवेशकों में सतर्कता देखी गई।
अमेरिका में ट्रंप की टैरिफ वार्ता को लेकर उम्मीदें बनी हुई हैं, जिससे वैश्विक बाजारों में कुछ राहत मिली है। हालांकि, एफआईआई द्वारा 6,545 करोड़ रुपये की बिकवाली और नए टैरिफ की आशंका ने बाजार की तेजी को सीमित रखा है। 1 अगस्त तक कोई व्यापारिक समझौता नहीं हुआ तो नए शुल्क लागू हो सकते हैं।