शेयर बाजार ने लगाई छलांग, सेंसेक्स जोरदार उछला, निफ्टी 24,500 के पार

नई दिल्ली। नई सरकार के गठन के बाद आखिरकार मंगलवार को पूर्ण बजट पेश होने का दिन है। आम लोगों सहित मार्केट को भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से काफी उम्मीदें हैं। शेयर बाजार के निवेशकों के लिए आज का दिन मंगलमय होने की उम्मीद है। घरेलू शेयर बाजार ने हाल के दिनों में कई बार नई ऊंचाइयों को छूआ है। ऐसे में पूर्ण बजट को लेकर बाजार का क्या रुख रहता है, इस पर सबकी नजर है। आज दिन भर बाजार की हर हलचल का अपडेट आप यहां जान सकते हैं। तो बने रहिए हमारे साथ और चलते हैं बाजार के संग।

बजट भाषण शुरू होते ही मजबूत हुआ बाजार

वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होते ही शेयर बाजार ने फिर से वापसी की। सेंसेक्स 199.79 अंकों की तेजी के साथ 80701.87 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी भी 41.70 अंक की तेजी के साथ 24,550.95 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। चंद मिनट में वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होने जा रहा है। ठीक 11 बजे यह शुरू होगा। पॉजिटिव शुरुआत के बाद सेंसेक्स 165.65 अंक लुढ़ककर 80,336.43 के लेवल पर है। निफ्टी भी 58.05 अंक गिरकर 24451.20 के लेवल पर कारोबार करते दिखे।

Exit mobile version