PSC को लेकर बीजेपी के आरोप पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का बयान, कहा- ना तो अनुपस्थित का चयन हुआ, न ही केंद्र का 88 केंद्र का चिन्हांकन

रायपुर। (PSC) बीजेपी ने बीते बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सहायक प्रध्यापक भर्ती को लेकर पीएससी पर गंभीर आरोप लगाए थे। पीएससी में हुई गड़बड़ी को लेकर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने अपना पक्ष रखा है। और सफाई में कहा है न तो अनुपस्थित का चयन हुआ। (PSC) ना एक ही केंद्र से 88 का चिन्हांकन हुआ। प्रश्नों का विलोपन एक सतत् प्रक्रिया है।

Crime: शराब के नशे में पत्नी बड़े बेटे से कर रही थी विवाद, गुस्साएं पति ने दिया……पढ़िए पूरी खबर

(PSC) आयोग ने शिकायतों को असत्य एवं निराधार बताया है। सहायक प्राध्यापक परीक्षा में अनुपस्थित छात्र के चिन्हांकन संबंधी शिकायत जांच के बाद निराधार शिकायत-पत्र नस्तीबद्ध निकली।

Chhattisgarh: ‘दुर्ग सांसद पर नामांकन पत्र के दौरान गलत जानकारी देने का आरोप’, कांग्रेस के प्रेसवार्ता के प्रमुख बिंदु

Exit mobile version