रायपुर। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने हाल ही में सोशल मीडिया लाइव आकर रायपुर पुलिस को विवादित बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि, वे और उनकी आवाज़ उठाने वाले लोग छत्तीसगढ़ में पुलिस अधिकारियों के घरों तक जा सकते हैं और “मुंहतोड़ जवाब” देंगे। शेखावत ने कहा कि वीरेंद्र तोमर पर प्रशासन ने निर्दयता दिखाई और जबरदस्ती बरती गई; उन्हें ठगा गया और परिवार के साथ अनुचित व्यवहार किया गया।
शेखावत ने अपने भाषण में तीखी भाषा का प्रयोग करते हुए पुलिस और स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई को गैरकानूनी बताया। उन्होंने कहा कि “यदि अधिकारी, नेता या मंत्री इसमें लिप्त होंगे तो उनके घर में घुसकर जवाब दिया जाएगा” और क्षत्रिय समाज के लाखों लोगों के रायपुर कूच की बात की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आक्रामक आंदोलन की चेतावनी भी दी और समर्थकों से केसरिया झंडा व डंडे लेकर आने को कहा।
उनका यह बयान वहां के टीआई योगेश कश्यप, एसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह व अन्य अधिकारियों पर तीखे आरोप भी लगा रहा, शेखावत ने कहा कि कुछ पुलिसकर्मियों ने महिलाओं व परिवारजन के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि तोमर एक व्यापारी थे और उन पर असमान व्यवहार हुआ।
इस बयान पर सुरक्षा, शांति और कानूनी प्रक्रिया के पालन संबंधी चिंताएं उठ रही हैं। कई नागरिक और राजनीतिक हस्तियों ने अक्सर ऐसे उकसावे वाले बयानों से सार्वजनिक व्यवस्था पर असर पड़ने की बात कही है। शेखावत के संबोधन के कुछ अंश सोशल मीडिया पर साझा किए गए हैं, वहीं प्रशासन की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है।
