रायपुर। मार्च में पेश होने वाले बजट की तैयारियां सरकारी महकमे में जोरों पर हैं….वहीं दूसरी तरफ पहली बार कांग्रेस संगठन भी बजट से लाेगों की उम्मीदें जानने में जुटा है।
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने विधानसभा क्षेत्र से शुरुआत भी कर दी है. वे सभी जिला अध्यक्षों से भी बजट को लेकर फीडबैक लेंगे…मोहन मरकाम ने बताया कि इस बार बजट को लेकर कांग्रेस संगठन भी जनता और कार्यकर्ताओं की राय जान रहा है. बजट में लोगों को क्या चाहिए, इसे जानने के बाद एक कंपाइल रिपोर्ट सरकार को दी जाएगी।
आपको बता दें कि इस बार का बजट चुनावी बजट है….इसलिए सरकार और संगठन दोनों ही इस तैयारी में हैं कि इस बार के बजट से हर वर्ग खुश और संतुष्ट रहे….वही प्रदेश पदाधिकारियों और एक-एक कार्यकर्ता से भी इस बार बजट को लेकर जानकारी ली जाएगी….आने वाले समय में राजीव भवन में इससे जुड़ी बड़ी बैठक की भी तैयारी है…
26 जनवरी से शुरू होने वाली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में भी ब्लॉक प्रमुख स्थानीय मुद्दाें के बारे में जानने की कोशिश करेंगे…बड़े मुद्दों को भी बजट रिपोर्ट में शामिल किया जा सकता है…वही मोहन मरकाम ने कहा हम लोग संगठन के लोग है सभी वर्ग की बात सुनते है कि वो क्या चाहते है….सभी जगह से फीड बैक लेकर सरकार को देंगे…चुनावी वर्ष है तो हम सब की इच्छा है कि जनता की बात सुने….नियमतिकरण को लेकर सरकार कोई न कोई निर्णय लेगी!