प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, बोले – सरकार में चल रही गुटबाजी से मंत्री ने एक विभाग से दिया इस्तीफा

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने सीधा प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरगुजा संभाग की 14 विधानसभा सीटों में जिस तरह से टीएस सिंह देव को जनता ने सीएम की कुर्सी में बैठाने के लिए अपना मतदान किया था. लेकिन मंत्री को अपने ही एक विभाग से इस्तीफा तक दे दिया है तो इससे समझ सकते हैं, कि इस सरकार में किस तरह से गुटबाजी चल रही होगी. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे बजट का भी पुरजोर तरीके से प्रदेश सरकार द्वारा अधिकारियों से मिलजुल कर राशि का बंदरबांट किया जा रहा है ।

Exit mobile version