प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया का 3 दिवसीय बस्तर दौरा, जगदलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक, चुनाव की रणनीतियों पर होगी चर्चा

रायपुर। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं के छत्तीसगढ़ आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके साथ ही बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया शुक्रवार की शाम बस्तर पहुंचेंगे। वे यहां 3 दिनों तक रुकेंगे। बताया जा रहा है कि, पीएल पुनिया पहले हवाई मार्ग से रायपुर से जगदलपुर आने वाले थे। लेकिन, किसी कारण से वे आज सड़क मार्ग से जगदलपुर पहुंचेंगे। शाम करीब साढ़े 4 बजे वे जगदलपुर के कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। आने वाले चुनाव की रणनीतियां बनाएंगे। साथ ही पार्टी में क्या-क्या हुआ है इसकी समीक्षा करेंगे। वे जगदलपुर सर्टिक हाउस में रात रुकेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के तहत पीएल पुनिया जगदलपुर में 4 और दंतेवाड़ा में 2 यानी सिर्फ 6 घंटे की बैठक लेंगे। 29 अक्टूबर को दंतेवाड़ा में रात्रि विश्राम के बाद 30 अक्टूबर को दंतेवाड़ा से जगदलपुर जाएंगे। वहां फिर से पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। फिर वे राजधानी रायपुर के लिए निकलेंगे।

Exit mobile version