राज्य सरकार ने उपद्रवियों को दी सख्त चेतावनी, 15 दिनों के अंदर लौटाए हथियार…नहीं तो

इंफाल। मणिपुर में पुलिस से लूटे गए हथियारों से लगातार हिंसा का दौर लगातार जारी है. अब राज्य सरकार ने उपद्रवियों को सख्त चेतावनी जारी कर 15 दिनों के अंदर हथियार लौटाने का आदेश जारी किया है. ऐसा न करने पर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के कार्यालय से एक विज्ञप्ति जारी की गई है. 

प्रदेश सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 15 दिनों के बाद केंद्र और राज्य दोनों के सुरक्षाबल मिलकर हथियारों  को बरामद करने के लिए पूरे राज्य में व्यापक तलाशी अभियान चलाएंगे. इस दौरान किसी भी अवैध हथियार से जुड़े सभी व्यक्तियों से कानून के अनुसार गंभीरता से निपटा जाएगा. इन अवैध हथियारों का इस्तेमाल करके उपद्रवियों/समूहों द्वारा जबरन वसूली, धमकी और अपहरण की खबरें सामने आई हैं.

Exit mobile version