Chhattisgarh: मुख्यमंत्री ने किया एन्टी करप्शन ब्यूरो एवं राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के वेबसाईट का लोकार्पण

रायपुर। (Chhattisgarh) विश्व भ्रष्टाचार निवारण दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो एवं राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के वेबसाईट www.acbeow.cg.gov.in का लोकार्पण किया गया। यह वेबसाईट पूरी तरह से छत्तीसगढ़िया भाषा में प्रदेश का प्रथम वेबसाइट है।

(Chhattisgarh) इसमें जाकर कोई भी व्यक्ति अपनी ई.शिकायत दर्ज कर सकता है और जानकारी ले सकता है। जनता के द्वारा भ्रष्टाचार के प्रति शिकायत एवं जागरूकता के लिये हेल्पलाईन नंबर 1064 एवं व्हाट्सअप नंबर 8827461064 भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लांच किया गया।

Raipur: किसान की मौत पर पूर्व सीएम ने राज्य सरकार पर लगाया आरोप, क्या कहा..पढ़िए

(Chhattisgarh) इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करने के लिये पोस्टर भी लांच किया गया। इस पोस्टर को सभी शासकीय कार्यालय में लगाया जायेगा ताकि लोगों की भ्रष्टाचार संबंधित शिकायत तत्काल दर्ज कराया जा सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री राहत कोष में ईओडब्ल्यू/एसीबी के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा दिये गये सहयोग राशि 1,25,000/- रूपये का चेक भी जमा किया गया।

Ambikapur: कागजों में सिमटा पीएम आवास योजना, अब दर-दर भटक रहे ग्रामीण, देखिए Video

भ्रष्टाचार निवारण दिवस के अवसर पर निदेशक आरिफ एच. शेख तथा पुलिस अधीक्षक महोदय पंकज चन्द्रा के निर्देशन में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो एवं एन्टी करप्शन ब्यूरो, मुख्यालय रायपुर में भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिये प्रत्येक अधिकारीध्कर्मचारियों को सतर्क रहने, सदैव ईमानदारी से कार्य करने, सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होने तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ रहने के लिये सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाया गया।

Exit mobile version