भीलवाड़ा:  बागेश्वर धाम कथा में भगदड़, VIP पास धारकों को एंट्री ना मिलने से हुआ हंगामा

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कथा में VIP गेट पर भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए. इस भगदड़ का कारण VIP पास रखने के बावजूद एंट्री ना मिलने से हुई असुविधा को बताया जा रहा है. आयोजन समिति पर अव्यवस्था के आरोप लग रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने सुरक्षा इंतजामों में कमी की शिकायत की है.

घायल महिला चंद्रकला सोमानी ने बताया कि उनके पास VIP पास था, लेकिन एंट्री गेट पर उन्हें रोक दिया गया. उन्होंने कहा, VIP पास होते हुए भी अंदर नहीं जाने दिया गया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. अगर ऐसी भीड़ में हमारी जान चली जाती तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती? चंद्रकला ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की

Exit mobile version