बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़: 2 श्रद्धालुओं की मौत, करंट से मचा हड़कंप; 29 घायल

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार तड़के औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार पर जलाभिषेक के दौरान भगदड़ मच गई।

हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घटना रविवार देर रात करीब 2 बजे हुई, जब मंदिर परिसर में अचानक बिजली का करंट फैल गया। बताया जा रहा है कि बंदर के बिजली के तार पर कूदने से तार टूटकर मंदिर के टिन शेड पर गिर गया, जिससे करंट फैल गया। डर और अफरा-तफरी के बीच लोग एक-दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे।

मृतकों की पहचान रमेश कुमार (35) और प्रशांत कुमार (16) के रूप में हुई है। घायल श्रद्धालुओं को हैदरगढ़, त्रिवेदीगंज, कोठी सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने व्यवस्थाओं में सुधार की बात कही है।

मंदिर कमेटी के अनुसार, हादसे के वक्त करीब 3,000 श्रद्धालु लाइन में लगे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे से पहले बिजली के तार से धुआं उठ रहा था, लेकिन अधिकारियों ने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया। गौरतलब है कि रविवार को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भी भगदड़ से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। दो दिन में देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर हुई ये घटनाएं भीड़ प्रबंधन की गंभीरता को उजागर करती हैं।

Exit mobile version