संदेश गुप्ता@धमतरी। ड्यूटी जा रही स्टाफ नर्स की सड़क हादसे में मौत हो गई। स्कूटी के सामने अचानक बंदर के कूदने से नर्स सड़क पर गिर गई। मृतिका सुनीता प्रकाश गुजरा में पदस्थ थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। डॉक्टर ने कहा हेड इंज्युरी से मौत हुई है।
ड्यूटी जा रही स्टाफ नर्स की सड़क हादसे में मौत
