कोतवाली थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर चाकूबाजी, प्रेमी – प्रेमिका ने युवक को मारा चाकू, एक आरोपी गिरफ्तार, फरार की तलाश जारी

रायपुर। राजधानी में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर कोतवाली थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर प्रेमी प्रेमिका ने चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया। इस चाकूबाजी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वारदात में गुंडे भी शामिल है,जो कि वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार है।
इधर कोतवाली पुलिस ने वारदात के मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। बाकी के बदमाशों पर एफआईआर दर्ज़ हो चुकी है। पुलिस बदमाशों को तलाश रही है।


 बता दें कि यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सफान खान के पास उसकी दोस्त तसनीफ और उसके बॉयफ्रेंड विक्की राजपूत का फोन आया। उसने सफान को नगर निगम व्हाइट हाउस के सामने मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद सफान और उसका साथी राजिक दोनों वहां पर पहुंचे। शाम करीब साढ़े 6 बजे का वक्त था। गार्डन में पहुंचते ही दोनों गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड मिलकर सफान के साथ पुरानी बातों को लेकर विवाद करने लगे, उसके बाद गाली-गलौज करते हुए सफान पर हमला कर दिया।
फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version