महिला से गाली-गलौज करने वाला ‘श्रीकांत’ मेरठ से गिरफ्तार, बदसलूकी के मामले में चल रहा था फरार

नोएडा. महिला से गाली-गलौच करने वाले कथित नेता श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया.श्रीकांत नोएडा की सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस ने शुक्रवार को पत्नी को हिरासत में लेकर 24 घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी.

25 हजार रुपए का इनाम हुआ था घोषित

इससे पहले नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गैंगस्टर की कार्रवाई कर उस पर 25 हजार इनाम भी घोषित किया था. आरोपी की तलाश में नोएडा पुलिस 8 टीमें 3 राज्यों में उसकी तलाश कर रही थीं. सोमवार को सोसायटी स्थित उसके घर पर अवैध निर्माण को तोड़ा गया था. आरोपी पर दबाव बनाने के लिए भंगेल में उसकी दुकानों पर जीएसटी टीम ने भी छापेमारी भी की थी. 

Exit mobile version