रफ्तार ने ली दो डॉक्टरों की जान, दो कारों में हुई आमने सामने की भिड़ंत, तीन घायल

रायपुर। राजधानी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला हैं। तेज रफ्तार दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। उनका शरीर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मृतकों के बारे में जानकारी मिली है कि दोनों सिम्स अस्पताल के डॉक्टर थे। जो अपनी ड्यूटी कर लौट रहे थे। तभी रॉन्ग साइड से एक कार आ रही थी। जिससे उसकी आमने सामने की भिंडत हो गई।
पूरा मामला नेशनल हाईवे 53 पर स्थित मंदिर हसौद टोल प्लाजा के पास जिंदल चौक का बताया जा रहा है। मंदिरहसौद पुलिस मौके पर पहुंचकर दूसरी कार के घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया है। दूसरी कार में सवाल तीन लोग घायल हुए हैं।

Exit mobile version