बिजली सप्लाई तार से निकली चिंगारी,संपर्क में आकर 3 घर स्वाहा, 5 लोग झुलसे 

गुड्डू यादव@मुंगेली।  ज़िले के ग्राम पंचायत छाता में  भीषण आग  लग गई हैं। इस घटना में 3 घर जलकर  ख़ाक हो गए। आग की चपेट में आने से 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से  अस्पताल पहुँचाया गया। 

बताया जा रहा है कि बिजली सप्लाई तार से निकली चिंगारी से यह आग लगी है। जिससे यह घर में फैल गई। 

मिली जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर अब तक न तो दमकल की गाड़ी और न तो पुलिस की टीम पहुँची। मुंगेली जिले के लालपुर थाना क्षेत्र के छाता गाँव की घटना हैं 

Exit mobile version