गरियाबंद। गरियाबंद के एसपी निखिल कुमार राखेचा के सरकारी बंगले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रात के समय एक तेंदुआ अचानक उनके बंगले के कम्पाउंड में घुस गया। तेंदुए के घुसने की जानकारी मिलने से बंगले में तैनात सुरक्षा जवानों में अफरा-तफरी मच गई।
इसके बाद, जवानों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया, लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचने से पहले ही तेंदुआ बंगले की दीवार फांदकर जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद वन विभाग की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन तेंदुआ का कोई पता नहीं चला।
हालांकि जिस वक्त तेंदुआ एसपी के सरकारी आवास मे घुसा उस वक्त निखिल कुमार राखेजा घर पर ही मौजूद थे। अंदर घुसे तेंदुए ने किसी को नुकसान पहीं पहुंचाया…एसपी बंगले में तेंदुए के घुसने की ख़बर सुनकर लोग दहशत में हैं।