कोरबा। जिले में गणेशोत्सव पंडाल में एक बाइक सवार युवक द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया..जिसकी शिकायत पंडाल समिति के युवकों ने पुलिस में की..सूचना पाकर दीपका थाने में पदस्थ दो एएसआई मौके पर पहुंचे…और युवक की जमकर पिटाई कर दी..फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया…घटना का वीडियो वायरल होते ही एसपी ने मामले को संज्ञान में लिया…और दोनों एएसआई को तत्काल प्रभाव से संस्पेंड कर दिया…
एसपी ने दो एएसआई को किया संस्पेंड….सामने आई ये वजह
