Bilaspur: विधायक की शिकायत पर नपे थानेदार: शैलेष पांडेय से तारबहार थाने में हुआ था दुर्व्यवहार; SP ने किया लाइन अटैच, फिर कहा- चिटफंड का काम देखेंगे

बिलासपुर। विधायक शैलेष पांडेय के साथ दुर्व्यवहार के मामले में एसपी ने टीआई कलीम खान को लाइन अटैच कर दिया है। मामला 6 महीने पुराना है। आदेश में लाइन अटैच करने का कारण स्पष्ट नहीं है। लेकिन इस मामले को विधायक से जोड़कर देखा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक मामला 6 महीने पुराना है। कांग्रेस नेता व विधायक शैलेष पांडे के समर्थक मोती थारवानी अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में जा रहे थे। वह गाड़ी को गलत दिशा में चला रहे थे। जिस वजह से ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका था।

Chhattisgarh: बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम गोडमर्रा में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल हुए सीएम, देखिए तस्वीरें

आरक्षक व थारवानी के बीच जमकर हुआ था विवाद

इस दौरान आरक्षक व थारवानी के बीच जमकर विवाद हो गया था। थारवानी के गाली-गलौज धमकाने का वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने थारवानी के खिलाफ गैर जमानतीय धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। उसकी गिरफ्तारी के दौरान विधायक पांडेय और समर्थकों की भीड़ तारबाहर थाने पहुंच गई थी। आरोप है कि उस दौरान टीआ कलीम खान ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। जिससे विधायक नाराज हो गए थे। उन्होंने जनप्रतिनिधि से दुर्व्यवहार की शिकायत पुलिस मुख्यालय में की थी। तब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि, इस बीच थानेदार कलीम खान का तबादला साइबर सेल में नोडल अधिकारी के रूप में कर दिया गया। इधर अब अचानक एसपी पारुल माथुर ने लाइन अटैच कर दिया है।

Raipur: महाराज कालीचरण के वीडियो को लेकर सीएम का बयान आया सामने, कहा- साहसी है तो सरेंडर करें. नहीं तो गिरफ्तार किया जाएगा

एसपी बोली लाइन अटैच नहीं, चिटफंड का काम देखेंगे कलीम खान

SP पारुल माथुर ने आदेश में निरीक्षक कलीम खान को पुलिस लाइन में पदस्थ करने का आदेश जारी किया है। जिसमें उन्हें चिंटफंड कंपनियों के खिलाफ शिकायतों की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी करने का जिक्र किया गया है। SP माथुर ने कहा कि कलीम खान को लाइन अटैच नहीं किया गया है। उन्हें चिटफंड कंपनी की जांच के लिए नोडल अधिकारी ASP ग्रामीण रोहित झा के साथ मिलकर काम करने की जिम्मेदारी दी गई है।

Exit mobile version