पिता का कर्ज चुकाने बेटे ने रचा मौत का नाटक, सोशल मीडिया की मदद से पुलिस ने पकड़ा

बिलासपुर। जिले के पामगढ़ क्षेत्र के कमरीद गांव से लापता युवक कौशल श्रीवास चार दिन की खोजबीन के बाद सकुशल मिल गया है। पुलिस को प्रारंभ में शक था कि युवक शिवनाथ नदी में गिरकर डूब गया होगा, क्योंकि चार दिन पहले पुल के पास उसकी बाइक चालू हालत में और एक मोबाइल मिला था।

पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम ने लगातार चार दिनों तक नदी में युवक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली और 20 अगस्त को युवक के इंस्टाग्राम अकाउंट से उसकी सलामती की जानकारी मिली। इसके बाद जांच तेज कर दी गई। 23 अगस्त को युवक ने एक राहगीर का फोन लेकर अपने भाई से संपर्क किया, जिससे पुलिस को पता चला कि वह बिलासपुर में छिपा हुआ है।

जांच में सामने आया कि युवक ने यह झूठी कहानी खुद बनाई थी। उसकी मंशा थी कि उसके पिता पर लाखों रुपये का कर्ज था और उसके नाम पर 40 लाख रुपये का इंश्योरेंस था। युवक चाहता था कि उसे मृत समझकर परिवार इंश्योरेंस का पैसा ले ले। युवक कौशल श्रीवास ने पुल के पास अपनी बाइक, एक मोबाइल और एक जूता छोड़कर फरार होने का नाटक किया। उसकी तलाश के दौरान पुलिस ने नदी, आसपास के इलाके और साइबर माध्यमों से हर पहलू को जांचा। अंततः दिल्ली से वापस लौटने पर पुलिस ने उसे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा और पामगढ़ थाना लाया।

फिलहाल युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना ने परिवारिक दबाव, मानसिक तनाव और आर्थिक कारणों से लोगों द्वारा झूठी परिस्थितियाँ बनाने के खतरों को उजागर किया है। यह मामला पुलिस और सुरक्षा बलों की सतर्कता और तकनीकी जांच की सफलता के रूप में भी देखा जा रहा है।

Exit mobile version